Monday, April 07, 2025

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

पग घुंघरू बांध प्रिंसिपल नाचा

श्री मुक्तसर साहिब, कार्यालय प्रतिनिधि। समय..दोपहर करीब साढ़े बारह बजे, स्थान..शहर के एक स्कूल का मेन गेट..घुंघरू से बंधे थिरकते पांव और रुक-रुक हैरानी व उत्सुकता से निहारती भीड़..। यह मत सोचिएगा कि हम किसी बहुरुपिया या नाचने गाने वाले की बात कर रहे हैं। शेरवानी पहने नाच रहे ये हैं सेंट सोल्जर कान्वेंट स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल एम पी मित्तल, जिन्हें कुछ समय पूर्व प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया था।
खुद को बेकसूर बताते हुए मित्तल ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया। मैनेजमेंट पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह इस स्कूल में लंबे समय से प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे और अपना काम ईमानदारी से कर रहे थे, लेकिन बीती 12 दिसंबर को उन्हें बिना कोई नोटिस दिए पद से हटा दिया गया और स्कूल में घुसने भी नहीं दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Designed By VungTauZ.Com