Sunday, April 06, 2025

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

खुद से ही रचा डाली शादी

ताइपे। कुछ लोग अकेलेपन के इतने आदी हो जाते हैं कि उनको अपनी निजी जिंदगी में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होता। यहां की एक 30 वर्षीय लड़की की दास्तान भी कुछ ऐसी है। इस लड़की ने जीवन भर अकेले रहने का व्रत लेते हुए खुद से ही विवाह करने का फैसला कर लोगों को हैरानी में डाल दिया। यहीं नहीं, इसने बाकायदा पूरे रस्मो-रिवाज से अपनी शादी संपन्न कराई और लोगों को पार्टी दी। इस अनोखे विवाह का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Designed By VungTauZ.Com