नवीनतम लेख

सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

3. पर्सनल कम्प्यूटर

पर्सनल कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर समानार्थक से जाने वाले वैसे कम्प्यूटर प्रणाली है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग मे लाए जाते हैं। इन कम्प्यूटरों को बनाने में माइक्रोप्रोसेसर मुख्य रूप से सहायक होते है । पर्सनल कम्प्यूटर निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। उदाहरणार्थ- घरेलू कम्प्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोगकिये जाने वाले कम्प्यूटर। बजारमें, छोटे स्तर की कम्पनियों अपने कार्यालयों के कार्य के लिए पर्सनल कम्प्यूटर को प्राथमिकता देते हैं।
पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य कार्यो में क्रीड़ा-खेलना, इन्टरनेट का प्रयोग , शब्द-प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं। पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित हैं-
1. कम्प्यूटर सहायक रूपरेखा तथा निर्माण
2. इन्वेन्ट्री तथा प्रोडक्शन कन्ट्रोल
3. स्प्रेडशीट कार्य
4. अकाउन्टिंग
Read more ...

2. कंप्यूटर और उसका महत्व

आज के समाज मे जो कंप्यूटर नहीं जानता उससे मुर्ख कहा जाता हैं . आजकल कंप्यूटर बहुत महत्वपूर्ण हो गया है , क्योंकि यह बहुत ही सटीक ज्यादा तेज है, और कई कार्य को आसानी से हासिल कर सकता हैं. आज की दुनिया में कंप्यूटर बहुत उपयोगी हैं हम अनगिनत काम कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं. मौसम फॉर्कस्टिंग और कई अन्य मुस्किल चीजों भी आसानी से हो जाती हैं. आज दुनिया का कोई भी इंसान नहीं बचा हैं जो किसी ना किसी रूप से कंप्यूटर से ना जुड़ा हुआ हो
Read more ...

1. कम्पयूटर से परिचय

सम्पूर्ण विश्व मे शायद ही कोई इंसान बचा होगा जो इस शब्द से अभी तक अनजान होगा.
कम्प्यूटर एक इलैक्ट्रोनिक डिवाइस है । जो इनपुट के माध्यम से आंकडो को ग्रहण करता है उन्हे प्रोसेस करता है एवं सूचनाओ को निर्धारित स्थान पर स्टोर करता है ! कम्पयूटर एक क्रमादेश्य मशीन है । कम्पयूटर की निम्नलिखित विशेषताएँ है ।
(1)कम्पयूटर विशिष्ठ निर्देशो को सुपरिभाषित ढंग से प्रतिवाधित करता है ।
(2)यह पहले संचित निर्देशो को क्रियान्वित करता है ।
वर्तमान के कम्पयूटर इलेक्ट्रानिक और डिजिटल है । इनमे मुख्य रूप से तार ट्रांजिस्टर एवं सर्किट का उपयोग किया जाता है । जिसे हार्डवेयर कहा जाता है । निर्देश एवं डेटा को साफ्टवेयर कहा जाता है । कम्प्यूटर अपने काम-काज, प्रयोजन या उद्देश्य तथा रूप-आकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते हैं। 
Read more ...

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

सिगरेट पियो, नहीं भरो जुर्माना

बीजिंग। दुनिया के अधिकांश देशों में धूम्रपान को लेकर कड़े नियम कानून बनाए गए हैं, लेकिन मध्य चीन में स्थित एक प्रांत की सरकार ने वहां के लोगों को अजीबोगरीब फरमान सुनाया है।
इस आदेश के मुताबिक सभी सरकारी अधिकारियों को प्रांत में बनने वाली सिगरेट के 2.3 लाख पैकेट साल भर में उपभोग करने होंगे। जो विभाग ऐसा करने में विफल हुए उन्हें जुर्माना भरना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वहां की सरकार का मानना है कि ऐसा करने से जो टैक्स प्राप्त होगा, उससे प्रांत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
Read more ...

सजने संवरने की देनी होगी कीमत

रियो डि जेनेरियो। आमतौर पर धारणा है कि लड़कियों को मेकअप करने में ज्यादा समय लगता है। ब्राजील के एक चर्च ने दुल्हनों के सजने-संवरने को एक समस्या बताते हुए इन पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
चर्च के मुताबिक ये लड़कियां मेकअप में कभी-कभी इतना ज्यादा समय खर्च करती हैं जिनकी वजह से शादी में शिरकत करने आए लोगों को चर्च में घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे चर्च का समय खराब होता है। इसलिए चर्च में देर से आने वाली दुल्हनों को करीब 14 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे। यह रकम शादी के पहले ही सुरक्षा-निधि के रूप में चर्च में जमा करनी होगी। शादी के दिन देर से आने वाली दुल्हनों की यह राशि जब्त कर ली जाएगी। जबकि समय पर आने वालों को पैसा वापस कर दिया जाएगा।
Read more ...

करोड़पति है फिर भी मांगते हैं भीख

अहमदाबाद। करोड़पति लोग अपनी शानो-शौकत दिखाने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते हैं लेकिन गुजरात में एक करोड़पति शख्स सिर्फ समय काटने के लिए भीख मांगता है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। यहां पर एक करोड़पति सिर्फ वक्त बिताने के लिए प्रतिदिन कुछ घंटे भीख मांगता है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के पास करोड़ों के बंगले में रहने वाले मुकुंद गांधी हर रोज जमालपुर मार्केट के निकट तीन घंटे भीख मांगते हैं। ऐसा भी नहीं है कि उनके परिवार में कोई नहीं है। मुकुंद का बेटा लंदन में पढ़ाई कर रहा है और बेटी मुंबई में एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत है। 63 वर्षीय मुकुंद के घर में नौकर-चाकर भी हैं, जो रोज उनके लिए खाना बनाते हैं।
Read more ...

खुद से ही रचा डाली शादी

ताइपे। कुछ लोग अकेलेपन के इतने आदी हो जाते हैं कि उनको अपनी निजी जिंदगी में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होता। यहां की एक 30 वर्षीय लड़की की दास्तान भी कुछ ऐसी है। इस लड़की ने जीवन भर अकेले रहने का व्रत लेते हुए खुद से ही विवाह करने का फैसला कर लोगों को हैरानी में डाल दिया। यहीं नहीं, इसने बाकायदा पूरे रस्मो-रिवाज से अपनी शादी संपन्न कराई और लोगों को पार्टी दी। इस अनोखे विवाह का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी रही।
Read more ...

पग घुंघरू बांध प्रिंसिपल नाचा

श्री मुक्तसर साहिब, कार्यालय प्रतिनिधि। समय..दोपहर करीब साढ़े बारह बजे, स्थान..शहर के एक स्कूल का मेन गेट..घुंघरू से बंधे थिरकते पांव और रुक-रुक हैरानी व उत्सुकता से निहारती भीड़..। यह मत सोचिएगा कि हम किसी बहुरुपिया या नाचने गाने वाले की बात कर रहे हैं। शेरवानी पहने नाच रहे ये हैं सेंट सोल्जर कान्वेंट स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल एम पी मित्तल, जिन्हें कुछ समय पूर्व प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया था।
खुद को बेकसूर बताते हुए मित्तल ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया। मैनेजमेंट पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह इस स्कूल में लंबे समय से प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे और अपना काम ईमानदारी से कर रहे थे, लेकिन बीती 12 दिसंबर को उन्हें बिना कोई नोटिस दिए पद से हटा दिया गया और स्कूल में घुसने भी नहीं दिया गया।
Read more ...

मजेदार शायरी-1

1. दरख्त के पैमाने पे चिलमन-ए-हुस्न का फुरकत से शरमाना
ये लाइन समझ में आए तो मुझे जरूर बताना!
2.ताजमहल देखकर बोला शाहजहाँ का पोताअपना भी होता बैंक बैलेंस
अगर दादा आशिक ना होता!
3.मैं आपको चाँद कहता, पर उसमें भी दाग हैमैं आपको सूरज कहता, पर उसमें भी आग है
मैं आपको बंदर कहता, पर उसमें भी दिमाग है!
4.लोग इश्क करते हैं, बड़े शोर के साथहमने भी किया, बड़े जोर के साथ
मगर अब करेंगे, थोडा़ गौर के साथ
क्योंकि कल उसको देखा, किसी ओर के साथ!
5.नई-नई शादी थी नया-नया था जमाना
दुल्हा बेचैन था
सुनने को गाना
दुल्हन ने शुरू किया गाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना…
Read more ...

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2012

खाता है सिंदूर और पी जाता है तेल


वाराणसी [संजल प्रसाद]। नाम है राकेश यादव और उम्र नौ साल। कक्षा दो का विद्यार्थी और शौक .. आप सोच भी नहीं सकते। राकेश सिंदूर खाता है और पी जाता है तेल। बालू को फांकता है और साबुन को चटनी की तरह चाटता है। वह बदन पर पाउडर लगाता नहीं, खा जाता है।

महज तीन वर्ष की उम्र में केरोसिन पीने व सिंदूर खाने की लगी लत के चलते परिवारी जन ने कई बार राकेश को पीटा लेकिन मौका मिलते ही वह एक बार में आधा लीटर केरोसिन गटक जाता है। हरकतों से आजिज परिवारी जन ने उसे सुधारने के लिए काफी जतन किए लेकिन सब बेकार रहे।

Read more ...

मैं हूं सबसे ठिगना!

ये हैं नेपाल निवासी 72 वर्षीय चंद्र बहादुर डांगी, जिन्होंने दुनिया का सबसे ठिगना इंसान होने का दावा किया है। गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में शामिल होने के लिए दावा पेश करने वाले महज 22 इंच के डांगी का कद एक नन्हें बच्चे के बराबर है।
Read more ...

23वीं मंजिल से छलांग, फिर भी सलामत


ब्यूनसआयर्स। अक्सर कहा जाता है कि जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथों में होती है। यहां की एक महिला पर यह कहावत सही साबित होती है। आत्महत्या के इरादे से इस महिला ने एक होटल की 23वीं मंजिल से छलांग लगा दी फिर भी उसकी जान बच गई।
दरअसल जब वह महिला ऊपर से कूदी तभी वहां नीचे एक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी पार्क कर दी। महिला सीधे जाकर टैक्सी पर गिरी। महिला की तकदीर अच्छी थी। वह मामूली रूप से जख्मी तो हुई, लेकिन जान बच गई। हां, महिला के गिरने से गाड़ी का कचूमर जरूर निकल गया।
Read more ...

अब चूहें करेंगे इंसानों की सुरक्षा


तेल अवीव। वैसे तो चूहों को निरीह किस्म का प्राणी माना जाता है लेकिन अब मूषक राज इंसानों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले हैं। ये सुरक्षा-दस्तों के साथ मिलकर एयरपोर्ट की चौकसी का जिम्मा संभालेंगे।
इजराइली वैज्ञानिकों ने अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक ऐसे मेटल डिटेक्टर का आविष्कार किया है जो दिखने में तो सामान्य बॉडी स्कैनर जैसा है किन्तु उसके अंदर गुप्त कक्ष में आठ विशेष रूप से प्रशिक्षित चूहे मौजूद रहते हैं। इसके अंदर इस तरह की व्यवस्था की गई है कि ये प्रशिक्षित चूहे किसी भी प्रकार की नशीली दवा या बम की गंध का आभास मिलने पर इस तरह के संकेत देने में समर्थ हैं जिनसे डिटेक्टर का अलार्म बज उठता है। इससे सुरक्षाकर्मियों को सतर्क होने का संकेत मिल सकेगा और आने वाले खतरे को टालने में मदद मिलेगी।
Read more ...

जैसे को तैसा बन सिखाया सबक


बीजिंग। यहां के एक बैंक के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से नाराज एक ग्राहक ने अपना विरोध निहायत ही अनूठे तरीके से दर्ज कराया। जब वह ग्राहक बैंक पहुंचा तो उसने पाया कि सिर्फ एक ही काउंटर चालू है और उसके सामने ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई है। अधिकांश बैंक कर्मचारी काम निपटाने की बजाय इधर-उधर की बातों में मशगूल हैं।
जब उसने यह शिकायत बैंक के एक अधिकारी से की तो उसे अनसुना कर दिया गया। ग्राहक को यह सब बहुत नागवार गुजरा और उसने अपने खाते से पैसे निकालने को कहा। भुगतान होते ही उसने फिर पैसे निकालने को कहा। इस तरह कई बार वह अपने खाते से पैसे निकालकर बैंक कर्मचारियों को परेशान करता रहा। बैंककर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की। आखिर में हारकर पुलिस को बुलाना पड़ा, तब जाकर कहीं मामला रफा-दफा किया जा सका। अब तक बैंककर्मियों को सबक मिल चुका था कि जब वे ग्राहक को परेशान करते हैं तो उन्हें कैसा लगता होगा।
Read more ...

मरने के बाद भी भरना होगा टैक्स

लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने एक ऐसे नए टैक्स की घोषणा की है जिसकी वजह से लोगों को मरने के बाद भी टैक्स के जाल से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है।
ब्रिटिश सरकार ने मृत्यु के बाद किए जाने वाले अंतिम संस्कार पर टैक्स लगाने का फैसला किया है। अब वहां मरने वाले लोगों के रिश्तेदारों को शव का अंतिम संस्कार करने से पहले सरकार के खजाने में 170 पौंड यानी करीब 13 हजार रुपये जमा कराने होंगे। बिना टैक्स जमा किए अंतिम संस्कार की इजाजत नहीं होगी। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सरकार मेडिकल परीक्षकों की नियुक्ति भी करने जा रही है।
Read more ...
Designed By VungTauZ.Com