नवीनतम लेख

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2012

अब चूहें करेंगे इंसानों की सुरक्षा


तेल अवीव। वैसे तो चूहों को निरीह किस्म का प्राणी माना जाता है लेकिन अब मूषक राज इंसानों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले हैं। ये सुरक्षा-दस्तों के साथ मिलकर एयरपोर्ट की चौकसी का जिम्मा संभालेंगे।
इजराइली वैज्ञानिकों ने अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक ऐसे मेटल डिटेक्टर का आविष्कार किया है जो दिखने में तो सामान्य बॉडी स्कैनर जैसा है किन्तु उसके अंदर गुप्त कक्ष में आठ विशेष रूप से प्रशिक्षित चूहे मौजूद रहते हैं। इसके अंदर इस तरह की व्यवस्था की गई है कि ये प्रशिक्षित चूहे किसी भी प्रकार की नशीली दवा या बम की गंध का आभास मिलने पर इस तरह के संकेत देने में समर्थ हैं जिनसे डिटेक्टर का अलार्म बज उठता है। इससे सुरक्षाकर्मियों को सतर्क होने का संकेत मिल सकेगा और आने वाले खतरे को टालने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Designed By VungTauZ.Com